Samsung Galaxy S20+ BTS Edition Review in hindi:

Samsung Galaxy S20+ BTS Edition Review in hindi:

Samsung ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप गैलेक्सी स्मार्टफोन का BTS Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy S20+ BTS Edition के साथ ही दक्षिण कोरियाई कंपनी ने देश में Galaxy Buds+ इयरफोन भी लॉन्च कर दिए हैं।

Galaxy Buds+ BTS Edition

वैसे तो BTS Edition वाली Samsung devices में BTS Theme पहले से इंस्टॉल आती है। इसके अलावा फोन के साथ बीटीएस स्टिकर्स, फोटो कार्ड भी मिलते हैं जो कि BTS Fans के लिए मज़े की बात है! फ़ोन में बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स गैलेक्सी एस20+ वाले ही हैं।लेकिन कुछ लोग जो Galaxy S20+ के features के बारे में नही जानते तो उसके लिए मैं डिटेल्ड रिव्यू कर रहा हूँ!
तो आइए जानते है इसमें क्या है खास-

डिस्प्ले-

फ़ोन में आपको 6.7 inch की QHD+ Dynamic Amoled डिस्प्ले जिसका (Resolution 1440 X3200 Pixel) देखने को मिलेगी, जो HDR10+ को सपोर्ट करता है।
और इसमें ऊपर की तरफ सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल दिया है, यानी आप बिना किसी डिस्टर्बन्स के विडीओ और गेमिंग को Enjoy कर पाएँगे!
Gaming Or Maltitasking की के लिए आपको 120 Hz Refresh Rate के साथ कीं display मिल रही है
Screen Protection की बात करे तो आपको फ़्रंट डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 6 जेनरेशन का Protection देखने को मिलेगा!

इसके अलावा Display में आपको Adaptive Brightness, Screen Mode, Blue light filter जैसे features मिलते है!Overall हमेशा की तरह इस बार भी डिस्प्ले की क्वालिटी और टच रेस्पॉन्स बहुत शानदार है!

Galaxy S20+ BTS Edition Display

डिज़ाइन-

गैलिक्सी S20+ BTS Edition का डिज़ाइन भी बहुत Unique है, बैक पैनल पर कर्व्ड दिया गया है, जिसकी वजह से इस पर पकड़ अच्छी बनती है। फोन के किनारों पर एल्यूमिनियम दिया गया है और यह ग्लॉसी मैट डिज़ाइन के साथ आता है। मज़ेदार बात ये है की फ़ोन के बैक पैनल पर भी आपको Corning Gorilla Glass 6 जेनरेशन का Protection मिलेगा! फ़ोन बहुत ही Handy Or Lightweight है,इस फ़ोन के पावर बटन से ही Live Assistant Bixby को चालू किया जाता है!

Galaxy S20+ BTS Edition Design

कैमरा- “This is the Phone that will change Photography

Galaxy S20+ BTS Edition में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें ऊपर की तरफ़ 12 MP का Ultra Wide Angle कैमरा F/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है, जो 123° Ultra Wide Angle और Super Steady वीडीयो सपोर्ट करता है! मेन कैमरा(Wide Camera) 12 MP का f/1.8 अपर्चर के साथ आता है,जहाँ आपको एक Big Sensor, OIS,PDAF,Dual Pixel आदि देखने को मिलेगा।तीसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस 64 MP का F/2.0 अपर्चर के साथ मिलेगा, इसमें भी आपको PDAF, OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही 3x Optical Zoom और 30x Digital Zoom मिलेगा। फ़ोन में चौथा 0.3 TOF VGA कैमरा दिया गया है,जो 3D सेंसर और डेफ्थ सेंसिग का काम करता है।

फ़ोन में 10 MP का सेल्फ़ी कैमरा F/2.2, PDAF,Dual Pixel के सपोर्ट के साथ आता है!

इसमें Single Take के नाम से एक नया Feature दिया गया है जो बेसिकली Artificial Intelligence पर Based है,इससे आप एक ही टाइम पर फ़ोटो और वीडियो दोनो ले सकते है (Just A Single Click)

आपको बता दे S20+ BTS Edition 8k @24fps Video Record करता है
और फ़ोन के फ़्रंट कैमरे से आप 4K@30fps Video Record कर सकते है
Videography के लिहाज़ से फ़ोन Super Steady Mode, HDR10+, Live Focus Video, Zoom-in-audio etc. फ़ंक्शन से लेस है।

फ़ोन में Video Snap का भी ऑप्शन मिलता है
यानी की आप 8k Video Recording से 33MP Clarity के detaile वाले frame को आसानी से सेव कर सकते है

Discover how BTS Captures high res from 8k Video

हार्डवेयर-

Samsung Galaxy S20+ BTS Edition को कंपनी ने Exynos 990 चिपसेट Octa core (2.73 GHz, Dual core, M5 Mongoose + 2.5 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55) प्रोसेसर के साथ लॉंच किया है। जो Mali-G77 MP11 जीपीयू के साथ आता है। हालाँकि कुछ देशों में कम्पनी ने Qualcomm Snapdragon वाला मॉडल भी लॉंच किया है।
लेकिन India में Exynos वाला वेरीयंट ही आपको मिलेगा।

फ़ोन में आपको 8Gb LPDDR5 की RAM और 128Gb की इंटर्नल स्टॉरिज देखने को मिलेगी
फ़ोन में 512Gb तक मेमोरी कार्ड का सपोर्ट दिया है। लेकिन फ़ोन हाइब्रिड है यानी आप दूसरे स्लॉट में या तो सिम लगा सकते है या मेमोरी कार्ड
कंपनी ने यूएफएस 3.0 स्टॉरिज के साथ इसे पेश किया है,जो पहले के अपेक्षा कहीं तेज डाटा स्टोर करता है।

Lag free Smooth Gaming Experience

बैटरी-

फ़ोन में 4500mAh की लॉंग-लास्टिंग बैटरी दी गयी है, और ये 25watt (इन-बॉक्स)के फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है। हालाँकि फ़ोन 45watt तक की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। नोर्मल यूसेज में फ़ोन पूरा दिन चल जाता है!

ऑपरेटिंग सिस्टम

फ़ोन ऐंड्रॉड के लेटेस्ट वर्ज़न Android 10 पर based है और सैमसंग का खुद का यूज़र इंटर्फ़ेस 2.0 भी मौजूद है।
हालाँकि अब ये आपको सैमसंग के मिड सेग्मेंट के फ़ोन में भी देखने को मिल जाएगा।

अन्य स्पेसिफ़िकेशन

यह फ़ोन IP68 सर्टिफ़िकेशन के साथ आता है, अर्थात 30 मिनट तक 1.5 मीटर की गहराई में पानी के अंदर रह सकता है और डस्ट प्रूफ़ भी है
फोन में डुअल सिम सपोर्ट है और आप दोनों पर 4G का लाभ ले सकते हैं।
Wi-Fi और Bluetooth के अलावा NFC का सपोर्ट भी आपको मिल जाता है जिससे आपके शॉपिंग के अनुभव को थोड़ा खास बना सकता है।
इस फ़ोन में Wi-Fi Conectivity का फ़ंक्शन भी दिया गया है यानी आप इसने वाइ-फ़ाई कॉलिंग भी कर सकते है ।
और तो और इस फ़ोन में 3.5mm हेड्फ़ोन जैक नही है, जो काफ़ी निराशाजनक है।

Samsung Dex An Unique Function

सिक्योरिटी- इस फ़ोन में आपको In-display फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है जो काफ़ी फ़ास्ट है,
और AI फ़ेस लॉक भी दिया गया है।

Conclusion-

अब एक नज़र डालते है फ़ोन के प्राइस पर तो इसको भारतीय बाज़ार में 87,999 रूपये में उतारा गया है।
और इस बात में कोई संदेह नही है की ये काफ़ी Overprised है।

Design a site like this with WordPress.com
Get started